BUDAUN SHIKHAR
बिल्सी (बदायूं)
रिपोर्ट-इन्तजार हुसैन
बदायूं जिले के बिल्सी नगर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आज बुधवार को बिल्सी नगर के जेएस पैलेस में 42 जोड़ों की शादी हुई। आपको बता दें मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में गरीब पिछड़े वर्ग के लोगों को एक राहत दी है। गरीब पिछड़े वर्गों की बेटियों व बेटों की शादी नहीं हो पाती थी। इस योजना के अंतर्गत गरीब मजलूम और पिछड़ों की बेटी और बेटों की शादी हो जाती है । वही इस योजना में आज बुधवार को बिल्सी तहसील क्षेत्र के समस्त 42 जोड़ों की शादी हुई । इस सामूहिक विवाह योजना में मुस्लिम समाज के लोगों ने भी इस योजना का लाभ उठाया है जबकि हिंदू समाज के 38 जोड़े और 4 मुस्लिम समाज के जोड़ों ने यहां उपस्थित होकर शादी की । बिल्सी उपजिलाधिकारी लाल बहादुर सिंह, तहसीलदार संजय कुमार आर्य, नगर पालिका ईओ राकेश कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र शर्मा समेत नगर के संभ्रांत लोगों ने सभी जोड़ों को आशीर्वाद दिया आपको बता दें नगर के सिद्ध पीठ बालाजी दरबार की ओर से सभी जोड़ों के लिए लेमन जूस का गिफ्ट दिया गया। उसके बाद संजीव डीआर ने सभी जोड़ों के लिए गिफ्ट दिया और आशीर्वाद दिया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी लाल बहादुर सिंह, तहसीलदार संजय आर्य, नगर पालिका ईओ राकेश कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र शर्मा ,राजकुमार, पिंकी काबरा, वरुण शर्मा, नीरज सागर, कस्बा इंचार्ज सतवीर सिंह, गौरव कुमार ,मौलाना असरारुल हक, मौलाना रऊब आदि लोग मौजूद रहे।