बदायूँ  : बिल्सी पुलिस द्वारा बुधवार को मु0अ0सं0 377/2021 धारा 363/366/323/504/506 भादवि के वांछित एक अभियुक्त विपन पुत्र दुर्गेश जाटव निवासी ग्राम अम्बियापुर थाना बिल्सी जनपद बदायूँ को अम्बियापुर चौराहे पर बिसौली स्टैन्ड कस्बा बिल्सी के पास से गिरफ्तार किया गया । थाना सहसवान पुलिस द्वारा एक अभियुक्त राजवीर पुत्र रामस्वरुप नि0ग्राम समदा थाना सहसवान जनपद बदायूं जिसके कब्जे से एक अदद नाजायज तमंचा 315 वोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 494/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम पंजीकृत किया गया ।
शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत थाना सहसवान पुलिस द्वारा 11 अभि0गण 1-बाबर मियां पुत्र अयूब 2-सोनू पुत्र मोहम्मद इस्लाम 3-अरबाज पुत्र अयूब 4-तयैव पुत्र अयूब 5-जिशान पुत्र इस्लाम 6-रिजवान पुत्र इस्लाम 7-तसव्वर हुसैन पुत्र शफीक अहमद समस्त निवासी गढ़ मोहल्ला पट्टी यकीन मोहम्मद कस्बा व थाना सहसवान जनपद बदायूं 8-चरण सिंह पुत्र महेंद्र सिंह 9-योगेश पुत्र मोरपाल 10-रौदास पुत्र महेंद्र सिंह 11-महेंद्र सिंह पुत्र रामस्वरूप निवासी गढ़ ग्राम रसूलपुर टप्पा मलसई थाना सहसवान जनपद बदायूं को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *