बदायूं ।दिनांक 28.05.2021 को रात्रि करीब 8.55 बजे *थाना बिल्सी पुलिस* द्वारा मुखबिर की सूचना पर मो0 08 कस्बा बिल्सी सें 04 अभि0गण 1. रिजवान पुत्र
इसरार नि0 मो0 8 कस्बा व थाना बिल्सी जनपद बदायूं 2. मोहम्मद अरशद पुत्र बलाकत अली नि0 परौली थाना बिल्सी जनपद बदायूं 3. दिलशाद पुत्र अली जान नि0 मो0 3 कस्बा व थाना बिल्सी जनपद बदायूं 4. सुनील पुत्र स्व0 हरीशचंद्र मौर्य नि0 नाहर खां सराय कचहरी रोड थाना कोतवाली जनपद बदायूं को गाडियों मे रजिस्ट्रेशन, चेसिस, व इंजन नम्बर तथा उपकरणों और अन्य पार्टस को एक गाडी से दूसरी गाडी में धोखाधडी करके कूटरचित तरीकें सें बदलते हुए 03 गाडी जायलों, नम्बर तथा सामान बदलने के उपकरण समेत गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 248/21 धारा 41/102 सीआरपीसी व धारा 411/420/467/468/471 भादवि पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
