बिल्सी : दिनांक 11.05.2021 को थाना बिल्सी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खुलैट में सरकारी राशन कोटा के विवाद को लेकर दो पक्षों के आपसी झगडे में 01 व्यक्ति की गोली मारकर हत्या के सम्बन्ध मे थाना बिल्सी पर मु0अ0सं0 226/21 धारा 147/148/149/307/302/201/323 भादवि पंजीकृत किया गया है ।
अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं संकल्प शर्मा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/क्षेत्राधिकारी बिल्सी के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक बिल्सी के नेतृत्व में वर्तमान में चल रहे संदिग्ध व्यक्ति/हिस्ट्रीशीटर व अभियोग में वांछित अभि0गण की तलाश हेतु संदिग्ध चैकिंग अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 30.5.2021 को 02 वांछित अभि0गण 1. गुलशन पुत्र सुल्तान (मुख्य आरोपी) 2. मुशाहिद पुत्र भूरे नि0गण ग्राम खुलैट थाना बिल्सी जनपद बदायूं को सतेती तिराहे से घटना मे प्रयुक्त अवैध तमंचे व कारतूसों समेत गिरफ्तार कर सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
गिरफ्तार अभि0गण का नाम-
1. गुलशन पुत्र सुल्तान 2. मुशाहिद पुत्र भूरे नि0गण ग्राम खुलैट थाना बिल्सी जनपद बदायूं ।