बदायूं । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं संकल्प शर्मा के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 03.05.2021 को *थाना बिल्सी पुलिस* द्वारा अभियुक्त रावेन्द्र उर्फ रामेन्द्र पुत्र हाकिम सिंह निवासी ग्राम ढकपुरा थाना बिल्सी जनपद बदायूं को 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 183/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।

अभियुक्त रावेन्द्र उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-

1. मु0अ0सं0 420/18 धारा 147/148/149/307/452/323/504/506 भादवि थाना बिल्सी,

2. मु0अ0सं0 583/18 धारा 147/148/149/307/323/504/506 भादवि थाना बिल्सी तथा

3. मु0अ0सं0 183/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बिल्सी जनपद बदायूं ।

शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत *थाना जरीफनगर पुलिस* द्वारा कुल 06 व्यक्तियों 1. भूरे पुत्र चंद्रकेश निवासी ग्राम आदमपुर थाना जरीफनगर जनपद बदायूं, 2. सतपाल पुत्र हरनारायण निवासी सकतपुर थाना इस्लामनगर जनपद बदायूं, 3. त्रिवेंद्र पुत्र चेतराम निवासी सूरत नंगला थाना जरीफनगर जनपद बदायूं, 4. नेमसिंह पुत्र चंद्रपाल निवासी पडरिया थाना जरीफनगर जनपद बदायूं, 5. अरविंद पुत्र छोटेलाल निवासी अजीजपुर थाना जरीफनगर जनपद बदायूं, 6. राजवीर पुत्र दामोदर निवासी भज्जी की मड़ैया थाना सहसवान जनपद बदायूं, 7. अवधेश पुत्र रामबहादुर निवासी सलावतपुर थाना जरीफनगर जनपद बदायूं, 8. टिंकू पुत्र रामभरोसे निवासी रसूलपुर टप्पा मसलई थाना सहसवान जनपद बदायूं तथा 9. रामशरण पुत्र कृपाल निवासी खिरकवारी थाना उघैती जनपद बदायूं, *थाना मूसाझाग पुलिस* द्वारा जुगेन्द्र पुत्र प्रेमपाल सिंह निवासी ग्राम वरसुनिया थाना मूसाझाग जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *