
जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बिल्सी (बदायूँ) बिल्सी थाना पुलिस को रविवार रात बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भैंस चोर गिरोह पकड़ा है। एफआईआर दर्ज कर सभी चारो चोरों को जेल भेज दिया गया।
एसपी आरए सिद्धार्थ वर्मा के मुताबिक बिल्सी थाना क्षेत्र से भैंस चोरी के संबंध में कई शिकायतें मिल रहीं थीं। चोरों को पकड़ने के लिए एक टीम लगाई गई। रविवार रात मुखबिर की सूचना पर चार भैंस चोर पकड़े गए। वे क्षेत्र में भैंस चोरी की योजना बना रहे थे। पकड़े गए चोरों ने अपने नाम यूनुस उर्फ ईनुस अलवी पुत्र फरमूद शाह निवासी ग्राम अकौली कोतवाली बिल्सी जनपद बदायूँ , वाहिद शाह पुत्र जाहिद अली निवासी ग्राम सिरासौल पट्टी कुंवरसहाय थाना बिल्सी बदायूँ , मोनू शाह पुत्र चन्देशाह निवासी ग्राम सिरासौल पट्टी कुंवरसहाय थाना बिल्सी जिला बदायूँ व वस्सन खां पुत्र अच्छन खां निवासी ग्राम भीकमपुर थाना मुजरिया जिला बदायूँ बताए। उनके पास से 03 अवैध असलाह व भैंस चोरी के वाहन तथा सोलह हजार नौ सौ रुपये नगद बरामद हुए। पुछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग भैंस चोरी करने से पहले, दिन में रेकी करते थे और हम लोग भैंस मालिको से ग्राहक बनकर बातचीत करते थे । फिर रात में पिकअप गाड़ी को घर से दूर खड़ी कर, भैंस चोरी करते समय घर के लोगों के जाग जाने पर मारपीट करके घायल कर देते थे और भैंस गाड़ी में लाद कर सीधे सम्भल में ले जाकर भैंसों को कटवा देते थे । और उसके मिले पैसों को आपस में बाट लेते थे । इससे पहले भी हम लोगों ने थाना उघैती व फैजगंज बैहटा से कई भैसें चोरी की थी । पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
