जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बिल्सी (बदायूँ ) बिल्सी विधानसभा क्षेत्र मे बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने नवनिर्मित पंचायत भवनों का लोकार्पण व पार्क का शिलान्यास किया।
बिल्सी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रायपुर बुजुर्ग, गुधनी, बाँस बरौलिया, रूदैना घँघोसी, बमेड़ और धनौली में नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण एवं पार्क का शिलान्यास किया।
विधायक हरीश शाक्य ने सम्बोधित करते हुए कहा आप सभी क्षेत्रवासियों ने जिस आशा और उम्मीद से मुझे विधायक बनाया। मैं क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोडूंगा। विधानसभा के प्रत्येक कोने का विकास हो इसके लिए निरंतर प्रयास करूंगा। आपके मान सम्मान और स्वाभिमान के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। चुनाव के दौरान मैंने जहां देखा सड़क की आवश्यकता है, पुल की आवश्यकता है, अस्पताल की आवश्यकता है ऐसी सभी मूलभूत आवश्यकताओं की सूची मैंने बना ली है और मैं बिल्सी विधानसभा में जो भी जनहित के कार्य होंगे उसके लिए पूरी मेहनत के साथ करूँगा। क्षेत्र की जनता को जल्दी ही विकास के परिणाम दिखाई देंगे।
इस मौके पर बीडीओ ज्योति शर्मा, एडीओ पंचायत गजेन्द्र सिंह, आचार्य संजीव स्वरूप, गगन राठी, मोहित गुप्ता, उदयसिंह गौर, वरुण शँखधार, सोनी सिंह, पीयूष शाक्य, अजय प्रताप सिंह, अमित मिश्रा, नवनीत शाक्य, नरेन्द्र सिंह, श्याम सिंह व राजीव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।