बदायूं : भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष शाक्य ने बताया दिनांक 05 नवम्बर को बिल्सी विधायक हरीश शाक्य के पिता का स्वर्गवास हो जाने पर दसवाँ संस्कार व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन दोपहर 12 बजे से सुनिश्चित हुआ है। श्रद्धांजलि सभा में उपमुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय राज्यमंत्री बी०एल० वर्मा समेत तमाम सांसद, विधायक वीआईपी व हज़ारों लोग उपस्थित रहेंगे।


उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य हेलीकॉप्टर द्वारा लखनऊ से सीधे ग्राम कादराबाद सुबह 11:50 बजे उतरेंगे उसके बाद 12:50 बजे हेलीकॉप्टर से पुनः लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
हेलीपैड बनाने के लिए तमाम विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। हेलीपैड बनाने का कार्य तेजी से प्रारंभ हुआ।
तमाम आला अफसरों ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त मौका मुआयना करके देखे।
