बिसौली (बदायूं) : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग अभियान के दौरान दिनांक 15/16.11.2021 की रात्रि को थाना बिसौली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कस्बा बिसौली ईदगाह गेट के पास नवीगंज को जाने वाले कच्चे रास्ते पर बने शैड के पास से लूट/चोरी की योजना बना रहे 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभि0गण की जामा-तलाशी ली गयी तो अभियुक्त 1. राशिद पुत्र दिलशाद निवासी ग्राम नसरोल थाना इस्लामनगर जनपद बदायूं के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर मय एक कारतूस 315 बोर तथा एक मोबाईल वीवो कम्पनी का लाल व काला (काम्बो) जिसका IEMI NO-866043057072657 व 866043057072640 बरामद हुआ, अभि0 2. जुल्फकार पुत्र दुल्हे खां नि0ग्राम नसरौल थाना इस्लामनगर जनपद बदायूं के कब्जे से एक अदद चाकू व एक अदद मोबाईल रेडमी कम्पनी का रंग गहरा नीला जिसका IEMI N0-869770045113873 एवं 869770045113881 बरामद हुआ । अभि0 3. रवि पुत्र रामप्रसाद नि0 मोहल्ला गदरपुरा कस्बा व थाना बिसौली जनपद बदायूं के कब्जे से एक अदद मोबाईल रियल-मी कम्पनी का रंग नीला काला जिसका IEMI NO- 866436041971218 B 866436041971200 है एवं कुल 400/- रूपये नकद एवं एक अवैध चाकू बरामद हुआ । अभि0 4. बब्लू पुत्र लाखनसिहं नि0 मोहल्ला गदरपुरा कस्बा व थाना बिसौली जनपद बदायूं के कब्जे से एक अदद मोबाईल रियल-मी कम्पनी का रंग नीला जिसका IEMI NO-869029044866159 एवं 869029044866142 एवं कुल 300/- रू0 नकद बरामद हुए । गिरफ्तार अभि0गण से बरामद सामान के संबंध मे पूछा गया तो मांफी मांगते हुये बताया कि साहब ये सभी मोबाईल हम चारों ने बस स्टैण्ड बिसौली से बसों मे टप्पेबाजी करके उठाये थे जो हमने आपस मे बांट लिये थे तथा दोनों मोटर साईकिल बदायूं से चोरी की है । उपरोक्त अभि0गण की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना बिसौली पर 1. मु0अ0सं0 436/21 धारा 398/401 भादवि बनाम राशिद आदि 04 नफर उपरोक्त, 2. मु0अ0सं0 437/21 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि बनाम राशिद आदि 04 नफर उपरोक्त, 3. मु0अ0सं0 438/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम राशिद पुत्र दिलशाद निवासी ग्राम नसरौल थाना इस्लामनगर जनपद बदायूं, 4. मु0अ0सं0 439/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम जुल्फुकार पुत्र दुल्हे खां निवासी ग्राम नसरौल थाना इस्लामनगर जनपद बदायूं व 5. मु0अ0सं0 440/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम रवि पुत्र रामप्रसाद निवासी मौ0 गदरपुरा कस्बा व थाना बिसौली जनपद बदायूं पंजीकृत किये गये । गिरफ्तार अभि0गण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *