BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 30.10.2019 को प्रभारी निरीक्षक थाना बिसौली पंकज लवानियां के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम बीरमपुर पुलिया के पास से 03 शातिर अभि0गण 1. बबलू पुत्र मुन्नालाल, 2. नन्हे पुत्र बाबूराम नि0गण ग्राम मुबारकपुर थाना बिसौली, 3. रामसरन पुत्र जवाहरलाल नि0 समसपुर थाना मुजरिया जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । मौके से गिरफ्तार अभि0गण के कब्जे से कुल 3050/-रु0 एवं अभि0 नन्हे उपरोक्त के कब्जे से नाजायज चाकू बरामद किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 331/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।
पुलिस टीम द्वारा की गयी पूछताछ में गिरफ्तार अभि0गण द्वारा बताया गया कि हम लोग आस-पास गांवो के बाहरी घरों से भैस चोरी करने हेतु अपने एक अन्य साथी का इंतजार कर रहे थे तभी आपने पकड लिया । बरामदगी के सम्बन्ध में बताया कि पूर्व में दिनांक 01/02.08.2019 की रात्रि में ग्राम जसरथपुर में हम लोगों द्वारा 02 भैंस चोरी की गयी थीं जिन्हे बेचने के उपरांत मिले रुपयों में से ही उपरोक्त 3050/-रु0 बरामद हुए है तथा भैंस चोरी करते समय रस्सी काटने एवं डराने धमकाने इत्यादि के लिये हम लोग चाकू रखते हैं । इसके अतिरिक्त हम तीनों लोगों ने दिनांक 09/10.10.2019 की रात्रि में थाना बिल्सी क्षेत्रांतर्गत डल्लू नगला तिराहे पर बस से उतरे 04 व्यक्तियों से 45000/- रु0 की लूट को अंजाम दिया था । पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभि0गण की निशांदेही पर उक्त लूट गयी रकम में से कुल 25010/-रु0 तीनों के घर से बरामद किये गये । बरामदगी के आधार पर भैंस चोरी से सम्बन्धित मु0अ0सं0 190/19 धारा 379 भादवि एवं लूट से सम्बन्धित मु0अ0सं0 325/19 धारा 392 भादवि में धारा 411 भादवि की बढौत्तरी करते हुए अभि0गण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
विवरण बरामदगी- 1. एक नाजायज चाकू, 2. भैंस चोरी से सम्बन्धित कुल 3050/-रु0, 3. लूट से सम्बन्धित कुल 25010/-रु0 ।