बदायूं । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 31.05.2021 को थाना बिसौली पुलिस द्वारा आंवला
रोड तिराहा बिसौली से मु0अ0सं0 170 /21 धारा 354 /376 (2)च आईपीसी व 3(ख)/ 4 पास्को अधिनियम में वांछित अभियुक्त सुरेंद्र कुमार पुत्र रतन लाल निवासी 132 केवीए उप संस्थान बिजलीघर आसफपुर रोड कस्बा व थाना बिसौली जनपद बदायूं को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया ।
शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत *थाना कादरचौक पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त गण 1. हरपाल पुत्र सुमेरी 2. रविन्द्र पुत्र दीनानाथ निवासीगण ग्राम गरौलिया थाना कादर चौक जिला बदायूं को गिरफ्तार किया गया । थाना उसावां पुलिस द्वारा 03 नफर अभियुक्त 1. कमलेश पुत्र करन पाल 2. देव सिंह पुत्र मंगली 3. मनोहर पुत्र मंगली निवासी गण पीतम नगला थाना उसावा बदायूं को गिरफ्तार किया गया । थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा 6 नफर अभियुक्त 1 जीशान कुरैशी पुत्र हबीब कुरैशी निवासी ग्राम हतरा थाना वजीरगंज जिला बदायूं 2 पुनीत पुत्र आसाराम निवासी ग्राम खुर्रम पुर भमोरी थाना वजीरगंज जिला बदायूं 3 वीरपाल पुत्र लाखन सिंह 4 महावीर पुत्र नन्हे सिंह 5 किशन वीर पुत्र कैलाश 6 गिरीश पुत्र रामवीर निवासी गण ग्राम भटानी थाना वजीरगंज जिला बदायूं को गिरफ्तार कियागया । थाना बिनावर पुलिस द्वारा 11 अभि0गण 1. मो0 आरिफ पुत्र मुकर्रम 2.मो0 आसिफ पुत्र मुकर्रम 3.जाबिर पुत्र मुकर्रम 4.आसिफ पुत्र मुकर्रम निवासी गण ग्राम उसैता थाना बिनावर बदायूं 5- आबिद अंसारी पुत्र जाकिर 6-शोएब पुत्र शाकिर 7.अरशद पुत्र रियासत 8 .बजरुल कमर पुत्र जाकिर 9 .चांद अंसारी पुत्र जाकिर 10 .इस्तकार पुत्र साबिर 11.अब्बास हुसैन पुत्र साकिर निवासी गण ग्राम उसैता थाना बिनावर बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।