बदायूं : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 19.05.2021 को थाना बिसौली पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्ता अनिता पुत्नि विनोद कुमार सक्सैना नि0 मौ0 गुलाब बाग कस्वा व थाना बिसौली जनपद बदायूं को मय 383 पव्वे देशी शराब दिलदार मार्का व राजा मार्का के गिरफ्तार किया गया । अभियुक्ता की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बिसौली पर मु0अ0सं0 187/21 धारा 60 एक्स एक्ट बनाम अनिता उपरोक्त पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी । तथा एक नफर अभि0 सुरेश पुत्र रक्षपाल सिंह नि0 ग्राम सिंचौली थाना बिसौली जनपद बदायूँ को मय 30 पव्वे देशी शराब के व वर्तमान में लाक डाउन / कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क के गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बिसौली पर मु0अ0सं0 189/21 धारा 60 एक्स एक्ट व 188/269 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।