बदायूं :दिनांक 09.06.2021 को थाना बिसौली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मलखानपुर में अज्ञात चोर द्वारा राहुल मौर्य नि0 मलखानपुर थाना बिसौली जनपद बदायूं की दुकान व पडोसी की दुकान में नकब लगाकर मोटरसाईकिल के पार्ट्स व सोलर पैनल चोरी करने के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 227/21 धारा 380/457 भादवि पंजीकृत किया गया तथा दिनांक 23.07.2021 को ग्राम चंद्रपुरा से ईको गाडी का साईलेंसर व थाना बिल्सी क्षेत्रान्तर्गत से एक मोटरसाईकिल तथा थाना चन्दौसी क्षेत्रान्तर्गत से एक ई रिक्शा चोरी की गई ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं संकल्प शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी बिसौली के नेतृत्व में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गठित विशेष पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 25.07.2021 को आंवला रोड ग्राम हर्रायपुर के पास से मुखबिर की सूचना पर 03 अभि0गण 1. यानूर पुत्र खुदानूर 2. वाजिद पुत्र साविर अली 3. अनिल पुत्र पप्पूलाल नि0गण ग्राम चन्दपुर थाना बिसौली जनपद बदायूं को चोरी किये गये सामान व थाना बिल्सी क्षेत्रान्तर्गत से चोरी की गयी मोटरसाईकिल व थाना चन्दौसी क्षेत्रान्तर्गत से चोरी किया गया ई-रिक्शा समेत गिरफ्तार कर सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
*अभि0गण का विवरण-*
1. यानूर पुत्र खुदानूर,
2. वाजिद पुत्र साविर अली,
3. अनिल पुत्र पप्पूलाल नि0गण ग्राम चन्दपुर थाना बिसौली जनपद बदायूं ।
*अपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 227/21 धारा 457/380/411 भादवि,
2. मु0अ0सं0 297/21 धारा 457/380/411 भादवि,
3. मु0अ0सं0 301/21 धारा 41/102 द0प्र0स0 व धारा 411 भादवि ।
*बरामदगी का विवरण-*
1. दो सोलर पैनल 150 – 150 वाट 2. मो0सा0 का एक चैन सैट 3. मो0सा0 का एक लैग गार्ड 4. एक ईको गाडी का साईलेन्सर 5. एक मोटर साईकिल हीरो पैशन प्रो बिना रजिस्ट्रेशन नं0 (चैचिस नम्बर MBLHA10CAFHL01120) 6. एक ई-रिक्शा ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 श्री राजेन्द्र प्रसाद,
2. उ0नि0 श्री बिक्रम सिंह,
3. का0 1420 राहुल पुण्डीर,
4. का0 1976 विष्णु कुमार,
5. का0 1894 विनीत कुमार,
6. का0 2021 जयप्रकाश थाना बिसौली जनपद बदायूं