वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बदायूं के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी बिसौली के नेतृत्व में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 11.09.2021को *थाना बिसौली पुलिस* द्वारा मुखबिर की सूचना पर वैनी महाराज मन्दिर बिसौली के पास से दानिश ऑटो मोबाइल की दुकान मे चोरी की मोटरसाईकिल व एक्टिवा को गिलाइन्डर से काटने पर 02 अभि0गण 1. दानिश पुत्र वन्ने नि0 ग्राम फतेहपुर थाना बिसौली जनपद बदायूं 2. मुइनुद्दीन पुत्र ताजुद्दीन नि0 मौ0 शीशमहल कस्बा व थाना बिसौली जनपद बदायूं को 02 एक्टिवा होण्डा व 01 डिस्कवर बजाज मो0सा0 व 01 हीरो होण्डा मो0सा0 (जिसमें इंजन नही है ।) एवं कटी हुई गाडियों के पूर्जे समेत गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 361/21 धारा 41/102 सीआरपीसी एवं धारा 411/414/420 भादवि पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
*गिरफ्तार अभि0गण का विवरण-*
1.दानिश पुत्र वन्ने नि0 ग्राम फतेहपुर थाना बिसौली जनपद बदायूं,
2.मुइनुद्दीन पुत्र ताजुद्दीन नि0 मौ0 शीश महल कस्बा व थाना बिसौली जनपद बदायूं ।
*माल बरामदगी का विवरण-*
1. दो एक्टिवा होण्डा जिनमे एक काला व एक सफेद कलर,
2. एक डिस्कवर बजाज मो0सा0 कलर लाल व काला,
3. एक हीरो होण्डा मो0सा0 पैशन प्रो काले रंग की जिसमें इंजन नही है व चेजिस न0 कटे पिटे है,
4.कटी हुई गाडियो के पूर्जे 1. चैसिस एक्टिवा 04 पीस 2. इंजन कवर एक्टिवा 01 पीस 3. आगे वाला पैनल एक्टिवा 01 पीस 4. पीछली सोकर एक्टिवा 01 पीस 5. दो चैसिन डिस्कवर मो0सा0 नम्बर कटा पिटा-11 पीस 6. पिछली मो0सा0 03 पीस 7. चैन किट 02 पीस 8. चैन डिस्कवर मोटर साइकिल 03 पीस ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 विक्रम सिंह,
2. हे0का0 259 राजेश प्रताप सिंह,
3. का01225 राहुल कुमार,
4. का01364 आकाशद्वीप उपाध्याय थाना बिसौली जनपद बदायूं ।