दिनांक 27.07.2021 को थाना बिसौली क्षेत्रान्तर्गत कस्बा बिसौली में सर्राफा की दुकान में चोरी की घटना हुई जिसकें सम्बन्ध में थाना बिसौली पर तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 306/21 धारा 380/411 भादवि बनाम 04 नफर पंजीकृत किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बदायूं के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी बिसौली के नेतृत्व में चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए *थाना बिसौली पुलिस* द्वारा सर्राफा बाजार से 04 अभियुक्तागण 1. शीला पत्नी रामगोपाल नि0 ग्राम मऊ थाना बनियाठेर जिला सम्भल 2. सुशीला पत्नी सत्यपाल 3. कृष्णा पत्नी भूरे 4. मिथलेश पत्नी चन्द्रपाल नि0गण ग्राम गढ़ा थाना धनारी जिला सम्भल को पीली धातु की चार लौंग समेत गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
*अभियुक्तागण का नाम पता-*
1. शीला पत्नी रामगोपाल नि0 ग्राम मऊ थाना बनियाठेर जिला सम्भल,
2. सुशीला पत्नी सत्यपाल,
3. कृष्णा पत्नी भूरे,
4. मिथलेश पत्नी चन्द्रपाल नि0गण ग्राम गढ़ा थाना धनारी जिला सम्भल ।
*बरामदगी का विवरण-*
1. सर्राफ की दुकान से चोरी गयी पीली धातु की चार लौंग ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 सोवीर सिंह,
2. आरक्षी मुनासिव पासा,
3. महिला आरक्षी राखी राघव,
4. महिला आरक्षी अंजली शर्मा ।