बदायूं : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं संकल्प शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद बदायूं के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी बिसौली के नेतृत्व में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान मे आज दिनांक 17.07.2021 को *थाना बिसौली पुलिस* द्वारा मुखबिर की सूचना पर आसफपुर तिराहे से 02 अभि0गण 1. विक्कू पुत्र ओमी 2. विशाल पुत्र राजू नि0 गण मौ0 चारबाग कस्बा व थाना बिसौली जनपद बदायूं को 23 कछूएं व 02 अवैध चाकू समेत गिरफ्तार किया गया तथा अभि0गण की मोटरसाइकिल को धारा 307 एमवी एक्ट में सीज किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 281/21 धारा 9/51 वन्य जीव (संरक्षण) अधि0 व मु0अ0सं0 282/21 एवं मु0अ0सं0 283/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
*गिरफ्तार अभि0गण का विवरण-*
1.विक्कू पुत्र ओमी,
2.विशाल पुत्र राजू नि0गण मौ0 चारबाग कस्बा व थाना बिसौली जनपद बदायूं ।
*अभि0गण का आपराधिक इतिहास-*
1. विक्कू उपरोक्त- मु0अ0सं0 281/21 धारा 9/51 वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम व मु0अ0सं0 282/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट,
2. विशाल उपरोक्त- मु0अ0सं0 281/21 धारा 9/51 वन्य जीव (संरक्षण) अधि0 व मु0अ0सं0 283/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद,
2. हे0का0 259 राजेश प्रताप,
3. का0 1728 आबिद अली,
4. का0 1362 शोभित कुमार थाना बिसौली जनपद बदायूं ।