BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
रिपोर्ट विकास आर्य
बिसौली (बदायूँ) नगर पालिका परिषद बिसौली द्वारा निरंतर नगर में कीटनाशकदवाओं और सैनिटाइजर कराने का अभियान लाकडाउन मे जारी है पालिका अध्यक्ष अबरार अहमद रात और दिन लोगों के लिए करो ना महामाई से बचाव के सुझाव दे रहे हैं और सावधानियां बरतें की सलाह दे रहे है ।उन्होंने नगर पालिका प्रशासन को कडे निर्देश दिए हैं कि कोराना कोविड महामारी के दौरआम लोगों के लिए सहायता पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाए इसी क्रम में पालिका प्रशासन की ओर से पानी टंकी मोहल्ला सराय पटोला पठान टोला बुधवार साहूकारा आदि क्षेत्रों में नगरपालिका के कोराना युद्दाओ के सैनिटाइजर किया गया ।