बिसौली, बदायूं: बिसौली नगर किए मोहल्ला शीश महल निवासी खालिद 30 पुत्र खलील 17 जून को तबीयत खराब होने पर नगर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां से हालात बिगड़ने पर मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया गया शुक्रवार की रात लगभग 10:00 बजे के आसपास उपचार के दौरान खालिद की उपचार के दौरान मौत हो गई निजी अस्पताल प्रशासन ने खालिद की ब्लड जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जब रिपोर्ट पाजेटिव आई तो बदायूं के स्वास्थ्य विभाग में हडकम्प मच गया अनन फनन मे पुलिस प्रशासन ने पूरे क्षेत्र को सील कर दिया है । सैकड़ों की संख्या में लोग उसके अंतिम दर्शन करने के लिए घर पर गए और सैकड़ों की संख्या में लोगों ने जनाजे में भाग लिया जब तक बिसौली पुलिस प्रशासन को सूचना मिली कि खालिद की मेडिकल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तब तक बहुत देर हो चुकी थी और आनन-फानन में पुलिस प्रशासन ने मोहल्ला शीश महल और सराय के लिए सील कर दिया है । मेक्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है पुलिस क्षेत्र मे गश्त कर रही है पुलिस प्रशासन के सामने यह बहुत बड़ी चुनौती होगी कि जनाजे में कहां-कहां के और कौन-कौन लोग शामिल हुये ग्रामीण क्षेत्रों में चर्चाओं का बाजार गर्म है और खलबली मची हुई है लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन पहले सेही सचेत होता तो तो सैकड़ों की संख्या में लोग जनाजे में शामिल नहीं हो पाते ।

