जिला संवाददाता
विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की स्वीकृति एवं राष्ट्रीय मुख्य महासचिव रामगोपाल यादव के अनुमोदन से समाजवादी पार्टी के युवा नेता डॉ राकेश प्रजापति विधानसभा बिसौली जनपद बदायूँ को समाजवादी युवजन सभा का राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है। उत्तर प्रदेश के प्रजापति समाज को आगे लाने वाले युवाओं के चहेते व गरीबों , पीड़ितों , महिलाओं , शोषितों , वंचितों की आवाज उठाने व उनके अधिकार और हक के लिए हमेशा संघर्ष करने वाले डॉ प्रजापति ने राष्ट्रीय सचिव समाजवादी युवजन सभा बनाए जाने पर समाजवादी शीर्ष नेतृत्व एवं पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव को धन्यवाद कहा । डॉ प्रजापति ने तीन साल की राजनीति में बहुत ही संघर्ष शील रही है और उसी का परिणाम है कि वर्ष 2019 में शिक्षक सभा का प्रदेश सचिव और बरेली मंडल प्रभारी बनाया गया। उसके बाद लॉकडाउन में उनकी गरीबों के प्रति की गई समाज सेवा को देखते हुए 2020 में प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग बनाया गया। तत्पश्चात लगातार संघर्ष करने और हमेशा लोगों के बीच रहने वाले नेता के रूप में उनकी छवि लगातार निखरती गई, उसी के परिणाम स्वरूप उन्हें राष्ट्रीय स्तर की जिम्मेदारी दी गई है।