बदायूं में 14 तारीख को विधानसभा चुनावों के लिए मतदान होने हैं। सपा उम्मीदवार हाजी रईस अपनी सक्रियता के कारण लोगों के बीच खासे लोकप्रिय हो रहे हैं। समाज के हर तबके से वो मुलाकात कर रहे हैं। बसपा के सैंकड़ों कार्यकर्ता हाजी रईस से र्पभावित होकर सपा में आ गए हैं। वहीं वाल्मीकि समाज ने हाजी रईस को अपना पूर्ण समर्थन दिया है। गुरुवार को वकीलों के साथ बातचीत के दौरान हाजी रईस ने कहा कि प्रदेश को कानून का शासन चाहिए। लेकिन बीजेपी राज में कानून की धज्जियां उड़ी हैं। हाजी रईस ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोग सबकुछ जन गए हैं और इसीलिए इस बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनना तय है।