जिला संवाददाता

विजय कुमार वर्मा

बदायूँ : बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माने जाने वाले त्योहार विजयादशमी की आज पूरे शहर में धूम है। नगर विकास राज्य मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने भी सभी लोगों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दी हैं।

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिहं यादव ने भी सभी लोगों को दशहरे की बधाई दी है। शाम के वक्त जनपद में जगह – जगह बुराई के प्रतीक रावण का पुतला दहन किया जाएगा । इसको लेकर लोगों में उत्साह है । कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले साल दशहरा पर रावण के पुतला दहन की परंपरा थम गई थी । वहीं मेला आदि के आयोजन पर भी पाबंदी थी । इस वर्ष हालात सामान्य होने पर सरकार द्वारा दशहरा मनाने की अनुमति सशर्त दी गई है । शहर में गांधी ग्रांउड में रामलीला महोत्सव होता है वही शुक्रवार की शाम रावण का प्रतीक पुतला दहन किया जाएगा । इसको लेकर आयोजन समिति तैयारी में जुटी हैं । यह तो हम सभी जानते हैं- क‍ि शारदीय नवरात्र की शुरुआत भगवान राम ने की थी। भगवान राम ने समुद्र के किनारे अश्‍विन माह में मां दुर्गा के नवरूपों की पूजा शुरू की थी। इसमें चंडी पूजा सबसे खास थी। मर्यादा पुरुषोत्‍तम श्रीराम ने लंका पर व‍िजय प्राप्‍त करने की आकांक्षा लेकर नौ दिनों तक लगातार शक्ति की पूजा की थी। उनकी पूजा से प्रसन्‍न होकर नवें दिन जब मां भगवती ने उन्हें विजय का आशीर्वाद दिया तब वह दसवें दिन लंका पहुंचकर उन्‍होंने रावण का वध क‍िया। मान्‍यता है क‍ि तब से ही नवरात्रि पूजन के बाद दसवें दिन असत्‍य पर सत्‍य की जीत का पर्व व‍िजय दशमी मनाया जाने लगा।

बदायूँ पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के मद्देनजर पूरी तैयारी की है । खासतौर पर संवेदनशील अतिसंवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी । पीएसी के जवान भी तैनात किए जाएंगे, जिससे त्योहारों पर जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *