BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
रिपोर्ट- अभिषेक वर्मा
दातागंज – कोरोना वैश्विक महामारी के चलते पूरे देश मे लॉकडाउन लगा हुआ है वही रविवार को आंधी , बारिश का कहर देखने को मिला किसानों के बाग में लगे आम के पेड़ो से आम के फल झड़ गए, भयंकर आधी तूफान के कारण पेड़ भी गिर गए। वही बारिश के कारण पालेज की फसल प्रभावित हो गई। साथ ही किसानों की सब्जियों का भी वे मौसम बारिश ने नुकसान कर दिया। किसानों का कहना कि कोरोना वायरस के चलते हर जगह लॉक डाउन लगा हुआ है हम सभी अपनी खेतो की रखवाली भी ठीक से न कर पा रहे , साथ ही हमारी सब्जियों के दामो में गिरावट आयी है ऐसे में आंधी बारिश ने हमारे लिए नुकसान होने के साथ साथ हमारी मुश्किले भी बड़ा दी है।