थाना जरीफनगर पुलिस का सराहनीय कार्य
बदायूँ। दिनॉक 29-05-2021 को सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक वृद्ध महिला को दादरा चौराहे के पास रोड के किनारे मय चारपाई बिस्तर के छोड़ कर चले गए है । उपरोक्त सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी जरीफनगर मय फोर्स के पहँचे वृद्ध महिला श्रीमती लाडो पत्नी स्वर्गीय श्री भगवान सिंह निवासी ग्राम कला हारनपुर थाना दादों जनपद अलीगढ़ की रहने वाली हैं, जिनका मायका ग्राम रामपुर टप्पा वैश्य थाना जरीफनगर जनपद बदायूं में है । दो-तीन दिन पहले गांव हारनपुर के ही देवकी नाम के व्यक्ति वृद्ध महिला ने थाना प्रभारी द्वारा पूछने पर बताया की मेरे गांव कला हारणपुर में मेरा कोई भी परिजन व बाल बच्चे नहीं है । मेरी जमीन गंगा जी में कट गई है 2 वर्ष पूर्व में भी मैं अपने भाई के यहां पर ही रहती थी मैं अपने भाई के घर रामपुर टप्पा वैश्य में आने के लिए अपनी मर्जी से आई थी और रामपुर टप्पा का कोई भी व्यक्ति सड़क चलते मुझे दिखाई नहीं दिया । इसलिए दादरा चौराहे पर मय बिस्तर के बैठी थी । थाना प्रभारी द्वारा वृद्ध महिला को खाना खिलाया गया तथा उनके ग्राम रामपुर टप्पा वैश्य में वृद्ध महिला के भतीजे जमुना सिंह पुत्र रामस्वरूप 2. छोटेलाल पुत्र रामस्वरूप व भाभी के पास छोड़ा गया जहां पर परिजनो से मिलकर उक्त वृद्ध महिला बहुत खुश व सुरक्षित हैं ।
उपरोक्त परिजन व आस पास के लोगो द्वारा थाना जरीफनगर बदायूँ पुलिस की प्रशंसा की गयी।