लखनऊ, एजेंसी प्रदेश में चिकित्सा संस्थानों के लिए फ्लिपकार्ट एवं गिव इंड‍िया संस्था की ओर राजभवन में बुधवार को 30 मेक-इन-इंडिया वेंट‍िलेटर दिए गए।  कार्यक्रम उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मौजूदगी में हुआ। आभार व्यक्त करते हुए राज्यपाल ने कहा कि यह वेंट‍िलेटर कीमती मानव जीवन को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायंगे। राज्यपाल ने कोविड-19 संक्रमण पर चर्चा करते हुये कहा कि वर्ष 2020 में भारत सहित पूरे विश्व के समक्ष महामारी कोविड-19 के संक्रमण से अत्यंत गंभीर परिस्थितियां उत्पन्न हो गयी थीं। इस वैश्विक महामारी से बचाव एवं उपचार के लिये हर देश अपने-अपने स्तर से प्रयास कर रहा है। इस दौरान वेंट‍िलेटर की मांग पूरी दुनिया में एकाएक बढ़ गई थी। मानव जीवन को बचाने के लिये हमारे देश के चिकित्सालयों में भी वेन्टीलेटर्स अपेक्षा से कम उपलब्ध थे। अब इन वेंट‍िलेटर से चिकित्सा कार्य में मदद मिलेगी।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि कोरोना अवधि में हमारे चिकित्सकों, वैज्ञानिकों, विद्वतजनों, शोधार्थियों, पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मयोगियों, स्वयं सेवी संस्थाओं, शासन-प्रशासन के लोगों ने अभूतपूर्व सेवाएं प्रदान की हैं। उन्होंने कहा कि एक बेहतर समाज के लिये सभी लोगों में समाज सेवा का बोध होना जरूरी है। मेरा आप सभी से आग्रह है कि वे समाज में इस प्रकार के अच्छे कार्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में प्रयत्नशील रहें। साथ ही अपनी स्थिति के अनुसार समाज सेवा के ऐसे कार्यों को प्रोत्साहित करें, जो मानव जीवन के लिये हितकारी हैं।

उन्‍होंने कहा कि समाज के असहाय लोगों की मदद करना ईश्वरीय सेवा से कम नहीं है। लोगों की मदद करने से आत्म संतुष्टि की प्राप्ति होती है और गर्व का अनुभव होता है। हमें ऐसा माहौल बनाना चाहिए, जहां प्रत्येक अशक्त व्यक्ति को उन्नति के अवसर मिले। इनकी हर सुख-सुविधा का ध्यान समाज के सभी लोगों को करनी चाहिए। किसी भी समाज को आगे बढ़ाने के लिए ‘सहयोगी भाव’ परम आवश्यक है।

वहीं, प्रदेश चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि फ्लिपकार्ट एवं गिव इंड‍िया की ओर से जो मेक-इन-इंडिया वेंटिलेटर उपलब्ध कराये गये हैं, उन वेंटीलेटरों को उत्तर प्रदेश के 10 प्रमुख चिकित्सा संस्थानों, गवर्नमेंट मेडिकल कालेज (प्रयागराज), जीएसवीएम मेडिकल कालेज(कानपुर), सरोजनी नायडू मेडिकल कालेज(आगरा), बीआरडी मेडिकल कालेज(गोरखपुर), एलएलआरएम मेडिकल कालेज(मेरठ), एमएलबी मेडिकल कालेज(झांसी), कैंसर सुपर स्पेशियलिटी इंस्‍टीट्यूट(लखनऊ), गवर्नमेंट मेडिकल कालेज(अम्बेडकर नगर), गवर्नमेंट मेडिकल कालेज(बांदा ), गवर्नमेंट मेडिकल कालेज(कन्नौज) आदि को उपलब्ध कराया जायेगा ताकि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को और बेहतर बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि फ्लिपकार्ट का यह कार्य सराहनीय है।

कार्यक्रम में राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता, सचिव चिकित्सा शिक्षा गौरी शंकर प्रियदर्शी, फ्लिपकार्ट संस्था के उपाध्यक्ष धीरज कपूर (वर्चूअल), फ्लिपकार्ट संस्था के प्रदेश हेड हसन याकूब सहित चिकित्सा विश्वविद्यालयों के कुलपति तथा अन्य मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *