दातागंज ( बदायूँ): उत्तर प्रदेश के बदायूँ जिले की कोतवाली दातागंज पुलिस ने बैंक शाखाओं में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता बनाने के उद्देश्य से आज दिन बृहस्पतिवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने बैंकों में आने वालों से पूछताछ की। साथ ही सीसीटीवी कैमरों व सुरक्षा से जुड़े अन्य उपकरणों की जांच की। बैंक कर्मचारियों को निर्देश दिया कि बैंक परिसर में आने वालों से कोरोना संक्रमण को लेकर जारी गाइड लाइन का पालन कराना सुनिश्चित कराया जाए। संदिग्धों पर भी कड़ी नजर रखने पर भी जोर दिया। बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के उद्देश्य से आज दिन बृहस्पतिवार को बदायूँ जिले के पुलिस क्षेत्राधिकारी दातागंज बलदेव सिंह के निर्देश से कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह ने अपने कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक राजेश कौशिक से बैंक चेकिंग अभियान चलाने का आदेश किया वही उपनिरीक्षक राजेश कौशिक ने दातागंज सभी बैंको के अलावा ग्राम डहरपुर एवं ब्लाक समरेर की सभी बैंकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। उपनिरीक्षक राजेश कौशिक ने एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा व पंजाब नेशनल बैंक , यूको बैंक , प्रथमा बैंक आदि बैंकों में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरों व आपातकालीन अलार्म की जांच के साथ जमा व निकासी काउंटर पर पहुंच ग्राहकों से पूछताछ भी की। कर्मचारियों से भी आवश्यक जानकारी ली एवं बैंक कर्मचारियों को निर्देश दिया कि बैंक में आने वालों पर कड़ी नजर रखी जाए। कोई संदिग्ध नजर आए तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। इसके अलावा बैंक में आने वाले ग्राहकों से कोविड-19 को लेकर जारी गाइड लाइन का पालन कराने पर जोर दिया। कहा कि बिना मास्क किसी को बैंक परिसर में प्रवेश न दिया जाए। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन निश्चित रूप से कराया जाए। साथ ही सभी बैंक ग्राहकों के हाथों को सैनिटाइज कराया जाए, वही बैंकों के बाहर टहल घूम रहे संदिग्ध लोगों से पूछताछ की एवं बैंको के बाहर खड़ी बाइकों की जांच पड़ताल भी की। साथ ही चेकिंग के दौरान उप निरीक्षक राजेश कौशिक ने बैंको के अधिकारियों को सतर्क रहने और सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोताही न बरतने की अपील की।

*संवाददाता- अभिषेक वर्मा*

*तहसील – दातागंज बदायूँ*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *