बदायूँ: उप निदेशक कृषि रामवीर कटारा ने अवगत कराया कि प्रधान मंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पी0एम0-कुसुम) योजना की 05 एच0पी0 (ए0सी0) सोलर पम्प की कार्ययोजना वित्तीय वर्ष-2020-21 की उप निदेशक कृषि कार्यालय को प्राप्त हुई है। जिसका विवरण निम्नवत् है।
उक्त के क्रम में अवगत कराना है कि जनपद बदायूँ को वित्तीय वर्ष-2020-21 में 05 एच0पी0ए0सी0 10 सबमर्सिबल सोलर पम्प कृषक बन्धुओं को अनुदान पर वितरण किये जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसमें एम.एन.आर.ई. द्वारा अनुमोदित दर जी0एस0टी0 सहित (रू0में) 236912/-, केन्द्रांश-71074 (30 प्रतिशत), राज्यांश-71074/-(30 प्रतिशत), योग अनुदान-142148/- (60 प्रतिशत) एवं कृषक अंश-94764 (40 प्रतिशत) जो कृषक द्वारा बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से अधोहस्ताक्षरी कार्यालय उप कृषि निदेशक, बदायूँ के यहाॅ जमा किया जायेगा। समस्त कृषक बन्धुओ को उक्त योजना में लाभ लेने हेतु अपना किसान पंजीकरण कराकर आॅन लाइन सोलर पम्प का आवेदन करके ‘‘पहले बैंक ड्राफ्ट लाओ, पहले सोलर पम्प पाओ’’ के आधार पर वितरण किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *