बदायूँ शिखर सम्वाददाता
बदायूँ । कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में नगर मजिस्ट्रेट अमित कुमार की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुना गया तथा उनको हल करने के दिशा-निर्देश भी दिए दिए। नगर मजिस्ट्रेट भूतपूर्व सैनिक व विधवाओं से 08 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 02 शस्त्र लाइसेन्स को जिला में दर्ज कराने से सम्बन्धित थे। शस्त्र लाइसेन्स से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु अध्यक्ष ने शस्त्र कार्यालय से लिपिक को बुलाकर निर्देश जारी किए। 05 प्रार्थना पत्र जमीन विवाद से सम्बन्धित थे जिनके लिए अघ्यक्ष ने सम्बन्धित तहसील के उपजिलाधिकारी को भेजने के निर्देश दिए। 01 प्रार्थना पत्र घरेलू विवाद से सम्बन्धित था जिसकी कार्यवाही हेतु एस.ओ. महिला थाना बदायूँ को भेजने को निर्देशित किया। सैनिक बन्धु बैठक में जिला बदायूँ के 28 भूतपूर्व सैनिक/सैनिक विधवाएं उपस्थित हुई। इस बैठक में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कमाण्डर पूरनमल (अ0प्रा0), पूर्व सूबेदार जदुनाथ सिंह, कनिष्ठ सहायक तथा जिला सैनिक कार्यालय का अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
—