ब्रेकिंग न्यूज़
BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
बदायूं आवास विकास डाइट के सामने सोमवार को शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर के पड़ोस में अतिक्रमण कर बिजली वेल्डिंग की दुकान पर सड़क तक फैले जाल ऑल लोहे के कबाड़ के कारण वेल्डिंग करते समय खड़ी एक्टिवा में लगी आग जिसके बाद मौके पर लगी भीड़ लोगों ने फायर बिग्रेड को फोन किया लेकिन वह भी समय से ना पहुंच सके जिसके कारण स्कूटी धू-धू कर जली आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया चल कुछ लोगों ने कहा की स्कूटी में धमाका हो सकता है जिसके बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गई लोगों का कहना है की सड़क तक बिल्डिंग मटेरियल का सामान फैला होने के कारण स्कूटी में आग लगी है जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है लोगों ने आनन-फानन में रेता और पानी डालकर आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन आग ना हो सकी और स्कूटी जलकर खाक हो गई फायरबिग्रेड की लापरवाही और प्रशासन द्वारा अतिक्रमण ठीक ढंग से ना हटा पाने के कारण यह बड़ा हादसा हो गया अगर अतिक्रमण शहर से जल्द ना हटा तो रोज होती रहेगी इसी प्रकार की घटनाएं लगता है प्रशासन बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है