बदायूं : जिले की बिसौली विधानसभा सीट से भाजपा विधायक और वर्तमान में भाजपा प्रत्याशी कुशाग्र सागर और भाजयुमो के पदाधिकारियों समेत 16 लोगों के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी देने, गाली गलौज करने, आचार सहिंता का उल्लंघन और कोविड गाइड लाइन का पालन न करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

बिसौली इंस्पेक्टर ऋषिपाल सिंह ने बताया कि बिल्सी रोड बिसौली के रहने वाले मीडिया कर्मी विपिन कुमार ने तहरीर दी थी कि बिसौली के मुहल्ला कच्ची सराय में फहीम पुत्र पंडित फल वाले के यहां विधायक अपने समर्थकों के साथ भीड़ एकत्र कर जनसभा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी पर वह वहा पहुंचकर कवरेज करने लगे। इसी दौरान विधायक कुशाग्र सागर ने अपने कार्यकर्ताओं को इशारा किया तो उन सभी ने उन्हें घेर लिया और पकड़ कर गली गलौज करते हुए बाहर ले जाकर पीटना शुरू कर दिया। बताया कि उन लोगों ने उनके मोबाइल और कैमरे भी तोड़ दिये। इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर के आधार पर जाच कराई गई तो मामला सही पाया गया। इस पर विधायक, राजू कोली, नितिन मिश्रा, अभिषेक शर्मा, दीपक शाक्य, मकसुदी, इश्तियाक, इजहार, जाकिर, महमूद, ओबेसी, रशीद, चुन्नू और सादिक व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी देना, कोरोना फैलाने, एपिडेमिक एक्ट और आचार संहिता का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

बिसौली विधायक कुशाग्र सागर ने बताया कि उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं आया है। जिस जगह की बात हो रही है वहां मुहल्ले के लोगों ने बैठक रखी थी। जहा पहुंचने में मुझे देरी हुई थी। इस वजह से पाच मिनट रुककर ही लौट आया था। मेरे संज्ञान में कोई विवाद नहीं है समर्थकों से कोई बात हुई हो तो जानकारी नहीं है, पता करता हूं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *