खेलकूद से ही सर्वागीण विकास संभव-संजीव शर्मा
बदायूँ : गुरूवार को ब्लॉक जगत की मिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ आज संविलियन विद्यालय जगत में जिलाध्य्क्ष संजीव शर्मा एवं खंड शिक्षा अधिकारी जगत सद्दीक अहमद द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। प्राथमिक स्तर में बालिका वर्ग में कबड्डी में जखेली न्याय पंचायत के उनौला की करिश्मा एंड पार्टी विजेता रही। 50 मीटर, 100 व 400 मीटर दौड़ में दौरी की अंशिका एवं 200 मीटर दौड़ में कथरा खगेई की अंशिका प्रथम रही। वही लम्बी कूद में उनौला की लक्ष्मी विजेता बनी। खो-खो में जगत की उपासना एन्ड पार्टी विजेता रही।
उधर उच्च प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में कबड्डी में उनौला की गुनगुन एंड पार्टी प्रथम। गोला फेक व लम्बी कूद में उनौला की ज्योति व चक्का फेक में बीबीपुर की राधिका विजयी रही। सुलेख प्रतियोगिता में उनौला की रजनी प्रथम रही। वही उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में कबड्डी में न्याय पंचायत जखेली की सौरभ एंड पार्टी, खो-खो में इक़री की अशोक एन्ड टीम विजेता रही। गोला फेक में उपरैला का राकेश प्रथम व उनौला के अंशुल द्वितीय रहे एवं 100 मीटर दौड़ व डिस्क्स थ्रो में उनौला के अंशुल प्रथम रहें।
200 मीटर दौड़ में दिखे ली के रिंकू प्रथम रहे 400 मीटर रेस में इकरी के जयेंद्र बाबू, 600 मीटर व लम्बी कूद में जगत के अखिलेश यादव विजेता। वही ऊची कूद में बीबीपुर के दिव्यांश ने बाजी मारी।वही प्राथमिक स्तर बालक वर्ग कबड्डी में न्याय पंचायत जखेली की केशव एन्ड पार्टी विजेता रही। वहीं खो खो में जगत की अशोक एंड पार्टी विजई रही। 50, 100 मीटर में जगत के मुकेश प्रथम तो 200 मीटर में हरिओम व 400 मीटर में प्रेमराज ने बाजी मारी। लंबी कूद में उनौला के अर्जुन ने प्रथम रहे।
इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी सिद्दीक अहमद ने कहा कि छात्र द्वारा पूर्ण लग्न एवं मनोयोग से शैक्षिक एवं खेलकूद स्पर्धाओं में प्रतिभाग करने से ही उसका सर्वांगीण विकास सम्भव है। जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि प्रत्येक छात्र का दायित्व है कि अपने गुरुजनों का सम्मान कर देश का एक अच्छा नागरिक बनकर निस्वार्थ भाव से देश की सेवा करे। इस मौके पर पूर्व एबीआरसीसी सुभाष चंद्र एवं डॉ0 पंकज शर्मा, आफाक अहमद, अरुण सक्सेना, अखिलेश पांडे, ब्लॉक पीटीआई सुरजीत सिंह, ए0आर0पी0 जगदीश चन्द्र सागर, सोनी गुप्ता, अरुण सक्सेना, विजय शर्मा, वीना राठौर, प्रीति राठोर, सूर्यकांत, रामौतार, सतवीर, दीपेश, अमित, सूर्यप्रताप, देवेन्द्र, अतुल, मानवेन्द्र सिंह, आर्येन्दर, अंजली, कामिनी राठौर, नीतू आदि का विशेष सहयोग रहा।