BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
आज दिनांक-03.06.2020 को मलेरिया माह जून के अंतर्गत जिला मलेरिया कार्यालय की टीम के द्वारा ग्राम-कुडा ब्लॉक-दातागंज में मलेरिया धनात्मक का फॉलोअप किया गया व आशा को ड्रग पॉलिसी के बारे में बताया गया व टीम के द्वारा ग्राम-बुजिया ब्लॉक-दातागंज में डीडीटी छिड़काव का निरीक्षण किया गया कार्य करने वाली टीम को पी0पी0ई0 किट उपलब्ध कराई गई ग्राम-बड़ा तजपुरा में ब्लॉक-जगत 67 घरों में डीडीटी छिड़काव हुआ आज जिला मलेरिया लैब पर 122 रक्त पट्टिकाओं की जांच हुई इसमें तीन मले0 ध0(3pv)आए यह रक्त पट्टिका ब्लॉक-दातागंज के ग्राम-बक्सेना, डहरपुर, बीरमपुर की थी |