बदायूँ _ वाक्य बदायूं बिजली विभाग से संबंधित है।
ग्राम पंचायत रफियाबाद का है यहाँ का मामला बिजली विभाग के नजर में कई सालो से है मगर विभाग कानों तेल डालकर बैठा है।
यहां जर्जर तार कई सालो से झूल रहे है।
कभी टूट जाए तो भले कोई आके घंटो बाद जोड़ जाए मगर सही करने या टाइट करने को बोलो तो बाते बना कर चले जाते है लाइन काट दी गई तो जोड़ने नहीं आयेंगे ये सोच कर ग्रामीण खुद ही अपने आप लाइन में सुतली आदि बांध कर काम चलाने को मजबूर है। कई बार विभाग से बात करने पर बोल दिया जाता है कि ऊपर बोल दिया गया है जल्द ही केबल लाइन डाल दी जायेगी। केबल का प्रस्ताव उच्च स्तर पर पहुंच भी गया तो था सिर्फ खंबे नए गाड़ कर दिखा दिया आज की करते हुए इन सब को एक साल से ज्यादा हो गया।
२०२० से पहले दी गई आख्या में गांव में केबल का प्रस्ताव रखा गया था आज तक कोई कार्यवाही होती नजर नहीं आ रही।