बदायूँ शिखर
बदायूँ: सराफा बाजार स्थित 84 घंटा हनुमान मंदिर पर 1001 दीपक जलाकर राम भक्तों ने प्रसन्नता व्यक्त की.
राम भक्तों ने सराफा बाजार को दुल्हन की तरह सजा कर अयोध्या में राष्ट्रपुरुषभगवान श्री राम के जन्मभूमि की आधारशिला रखने पर हर्ष व्यक्त किया .
मंदिर के पुजारी सुधीर कुमार मिश्रा ने 101 दीपों से भगवान श्री राम और हनुमान जी की महा आरती की. इससे पूर्व हनुमान चालीसा का पाठ हुआ. तत्पश्चात मिष्ठान वितरण कर राम भक्तों का मुंह मीठा कराया गया. आरती के पश्चात भक्तों ने पटाखा चलाकर तथा दीपक जलाकर भगवान श्री राम के अयोध्या आने की खुशी में दीपावली मनाई.
इस मौके पर प्रदीप पटवा, रामगोपाल देवल, राकेश गुप्ता, राजू वैश्य, कन्हैया शिवम, अंश देवल, शिवम देवल, पिंटू सैनी, केशव नाथ वैश्य, उज्जवल गुप्ता, सुभाष चंद शर्मा, धीरज सक्सेना, अशोक भारती, राजकुमार सिंह सेंगर आदि उपस्थित रहे.