BUDAUN SHIKHAR बदायूँ

 

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व महासचिव ओमकार सिंह एवं युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शफ़ी अहमद के नेतृत्व में आज 51वे दिन सिविल लाइन, आदर्श कालोनी, ब्रह्मपुरा, पंवड़िया आदि मोहल्लों में जरूरतमंदों के घरों पर जकार निशुल्क राशन वितरण किया इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि भरतपुर और अलवर से 500 बसें उत्तर प्रदेश रवाना होने के लिए तैयार हैं. ये सारी बसें यूपी के बहज गोबर्धन बॉर्डर पर पहुंच चुकी हैं. बसों में यूपी आने वाले प्रवासी मजदूर यात्रा कर रहे हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश पर रोक लगा दी मजदूरों के साथ प्रदेश की योगी सरकार जरा सा भी संवेदना नही दिखा रही आये दिन मजूदरों की भूख से मरने की ट्रेन से कटने की सड़क हादसे में मरने की खबरे आ रही है पर योगी सरकार आंख मूंद कर बैठी है लॉक डाउन के चलते उनके पास पिछले 50 दिनों से कोई काम नहीं है. उनकी आजीविका के साधन बंद पड़े हैं. युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शफ़ी अहमद ने कहा कि भरतपुर और अलवर से 500 बसें उत्तर प्रदेश रवाना होने के लिए तैयार हैं. ये सारी बसें यूपी के बहज गोबर्धन बॉर्डर पर पहुंच चुकी हैं. बसों में यूपी आने वाले प्रवासी मजदूर यात्रा कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से पैदल चल रहे मजदूरों के लिए बसें चलाने की अनुमति भी मांगी थी मगर प्रदेश की योगी सरकार मजदूरों को दुत्कार रही है उन्होंने कहा कि यूपी के हर बॉर्डर पर बहुत बड़ी संख्या में अप्रवासी मजदूर इकट्ठा हो गए है. वे यहां धूप और गर्मी में पैदल चलकर पहुंच रहे हैं. आज भी उन्हें बॉर्डर पर घंटों खड़ा रखा जा रहा है. उन्हें उत्तर प्रदेश की सीमाओं में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *