दातागंज : तहसील क्षेत्र के म्याऊं ब्लॉक के ग्राम गूरा वरेला मे बैकुंठवासी अनंत श्री विभूषित त्रिदण्डी स्वामी श्री राघवेंद्राचार्य जी महाराज के अनुज भ्राता स्वामी श्री राजीवलोचनाचार्य जी महाराज की अवतार स्थली गूरा वरैला मे वैकुंठउत्सव के उपलक्ष्य में श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा का विराट आयोजन कथा व्यास परम पूज्य जगतगुरु वैक्टेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज महायज्ञ की शुरुआत हो गई। मंगलवार को जल यात्रा पंचांग पूजन, आचार्य वर्णन, मंडप प्रवेश, अग्नि स्थापना के बाद मुख्य आयोजन बुधवार की सुबह गणेश पूजन से शुरू होगी। इसी के साथ सात दिवसीय संगीतमयी विराट आयोजन महायज्ञ की शुरूआत हो जाएगी। बुधवार को वेदी पीठों पर देवताओं का आह्वान, स्थापन पूजन कर यज्ञ आरंभ किया जाएगा। श्रीमद् भागवत कथा एवं प्रवचन व वैदिक शास्त्रों पर आधारित कथा का वाचन किया जाएगा। इस मौके पर पुजारी चंद्रजीत मिश्रा एवं समस्त ग्राम पंचायत गूरा वरैला ग्रामवासी क्षेत्रवासी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *