बदायूँ : शुक्रवार 24 दिसंबर को युवाओं द्वारा तुलसी पूजन कार्यक्रम को श्री कृष्ण इंटर कॉलेज बदायूं में सुबह 9:00 बजे व श्रीमोहन सिंह मैमोरियल स्कूल नेकपुर मे दोपहर 1:00 बजे धूमधाम से मनाया गया। जिसमें युवाओं को तुलसी की उपयोगिता और धार्मिक महत्व को समझाया और कहां कि हम सभी को अपने अपने परिवार में घर पर एक तुलसी का वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए और उसकी पूजा करनी चाहिए ,हमारे सनातन धर्म में तुलसी, गाय, गंगा, गीता का बड़ा ही प्रभाव पड़ता है सभी छात्र छात्रा कार्यकर्ता उपस्थित रहेओं ने और गुरुजनों ने बड़े ही सुंदर मन से तुलसी पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया।मुख्य वक्ता अलीगढ़ से आए हरिशंकर खांन, हिंदू जागरण मंच जिलाध्यक्ष मुकेश वर्मा, युवा सेवा संघ से पंकज गुप्ता, हैप्पी गुप्ता , अंशुल वर्मा , आयुष मिश्रा, सार्थक वर्मा, रूपम मिश्रा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।