दातागंज/बदायूँ- उत्तर प्रदेश के बदायूँ जिले के दातागंज विकास खण्ड समरेर की ग्राम पंचायत कमां में निर्माणाधीन पंचायत घर लिंटर डालते समय बीम समेत दीवारें भरभरा कर गिर पड़ी , अचानक हुए हादसे के बाद गावं में हड़कम्प मच गया , हादसे में जनहानि बच गई निर्माणाधीन पंचायत घर में कमीशनखोरी ,भष्टाचार के चलते मानक के विपरीत हो रहे घटिया सामग्री का प्रयोग हो रहा था जिससे निर्माण कार्य की पोल खुलकर सामने आ गई। मिली जानकारी के अनुसार लाखों रुपये की लागत से बनाये जा रहे पंचायत घर का निर्माण ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा था जिसमें घटिया सामग्री से हो रहे निर्माण की शिकायत ग्रामीणों द्वारा कई बार अधिकारियों से की गई लेकिन ब्लाक में व्याप्त कमीशनखोरी व भष्ट्राचार के चलते शिकायतों पर कोई गौर नहीं किया गया। पंचायत घर की बनी दीवारों पर बीम डाला गया था आज जब उसका झूला बांधकर आनन – फाफन में लिंटर डालने की तैयारी की जा रही थी जैसे ही लेबर ने मशीन से लिंटर डालने की सामग्री डालना शुरु की ,अचानक पंचायत घर की दीवार व बीम ,झूला भरभरा कर गिर पड़ा लिंटर गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े गनीमत यह रही कि हादसे के समय उसके नीचे कोई लेबर मैजूद नहीं थी एक – दो लेबर के मामूली चोट आई वही ग्रामीणों का कहना है कि निमार्ण सामग्री इतनी घटिया प्रयोग की जा रही थी कि दीवारे बीम झूला का वजन सहन नहीं कर सका और लिंटर डालते ही पंचायत घर गिर पड़ा ऐसे निर्माणाधीन कार्य की ब्लाक अधिकारियों व कर्मचारियों की मिली – भगत की स्वतः पोल खुलकर सामने आ गई ग्राम प्रधान व अन्य लोगो का कहना है कि पंचायत घर का निमार्ण ग्राम पंचायत अधिकारी सुधीर कुमार सिंह करवा रहे है।

*संवाददाता- अभिषेक वर्मा*

*तहसील – दातागंज बदायूँ*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *