जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : कलेक्ट्रेट में भाजपा के वागीश पाठक को प्रमाणपत्र सौंप दिया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।
स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र बदायूँ में वागीश पाठक को निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद जिला मजिस्ट्रेट दीपा रंजन द्वारा प्रणाम पत्र सौंपा गया। विगत चुनाव में सपा प्रत्याशी रहे सिनोद शाक्य ने नामांकन पत्र वापस लेने के बाद भाजपा प्रत्याशी वागीश पाठक निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। इस मौके पर निर्विरोध निर्वाचित सदस्य विधान परिषद वागीश पाठक ने कहा कि बदायूँ में चहुमुंखी विकास करने के लिए भरपूर प्रयास करूँगा। एवं जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एव समर्थकों का आभार जताया।
प्रमाण पत्र ग्रहण करने के शुभ अवसर पर
जिला प्रभारी राकेश मिश्रा, जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक, पूर्व विधायक कुशाग्र सागर, राजेश यादव, अजीत वैश्य, शारदेंदु पाठक, हरिओम पाराशरी, एमपी सिंह राजपूत,शैलेंद्र मोहन शर्मा आशीष शाक्य,राहुल रावत, अंकित मौर्य, मनोज गुप्ता, राजपाल फौजी, पुरुषोत्तम टाटा, सुभाष चन्द्र गुप्ता समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।