BUDAUN SHIKHAR
दातागंज(बदायूँ )
रिपोर्ट -अभिषेक वर्मा
बदायूँ जिले के थाना उसावां थाना क्षेत्र के ग्राम अहमदनगर रुखाड़ा बमनपुरा निवासी भाजपा अनुसूचित जाति के मंडल अध्यक्ष किशनपाल सागर की कुछ दिन पहले निर्मल हत्या कर दी थी । वही दातागंज सर्किल डी० एस० पी० सतेंद्र कुमार सिंह द्वारा बनाई पुलिस टीम ने भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्णपाल की हत्या करने वाले पांच अभियुक्तों में से तीन अभियुक्तों हरिओम पुत्र कल्याण सिंह यादव , ओमेंद्र पुत्र मुरली यादव , शैलेंद्र पुत्र हरी सिंह यादव निवासीगण ग्राम बुधुआनगला थाना उसावा बदायूं को मक्का के खेत से तीन लाठियों के साथ 13 मई को गिरफ्तार कर लिया था । तो वही दो अभियुक्तों में से एक अभियुक्त को दिन शुक्रवार 22 मई देर शाम डी० एस० पी० ने दिन रात एक कर पुलिस टीम बनाकर हत्या में शामिल अभियुक्त श्यामपाल उर्फ श्यामवीर पुत्र जगदीश यादव ग्राम बुधुआनगला को खुद के ट्यूबेल से लाठी के साथ पकड़ लिया। वही पकड़ने वाली टीम में थाना उसावां के थानाअध्यक्ष प्रयागराज सिंह, कॉस्टेबल अनिल कुमार रिक्रूट कॉन्स्टेबल सोनित कुमार शामिल रहे।
वही डी० एस० पी० सतेंद्र कुमार सिंह ने कहा जल्दी ही हत्या में शामिल गिरफ्तारी से बचे फरार एक अभियुक्त को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
*संवाददाता – अभिषेक वर्मा*
*तहसील – दातागंज बदायूँ*