BUDAUN SHIKHAR
दातागंज (बदायूँ)
रिपोर्ट -अभिषेक वर्मा
आज वीर सपूत, महान योद्धा और अदभुत शौर्य व साहस के प्रतीक महाराणा प्रताप की जयंती भाजपा के पद अधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए घर पर मनाई। महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई, 1540 को कुंभलगढ़ दुर्ग (पाली) में हुआ था। इस मौके पर विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया ने भी महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर याद करते हुए उन्हें कोटि-कोटि नमन किया। विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया ने महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर याद करते कहा कि भारत माता के महान सपूत महाराणा प्रताप जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। देशप्रेम, स्वाभिमान और पराक्रम से भरी उनकी गाथा देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बनी रहेगी।वही भाजपा पदाधिकारी भाजपा (आई टी) विभाग जिला सदस्य एवं नगर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष ठाकुर देवेश तोमर ने आज महाराणा प्रताप की जयंती मनाकर याद करते हुए कहा कि अपनी वीरता से भारतीय इतिहास को सुशोभित करने वाले महान योद्धा महाराणा प्रताप जी का जीवन अदम्य साहस, स्वाभिमान व राष्ट्रभक्ति जैसे गुणों से पल्लवित था। जिनका जीवनसंघर्ष व राष्ट्रप्रेम हर भारतीय को गौरवान्वित करता हो ऐसे अतुल्य पराक्रमी की जयंती पर उनके चरणों में कोटि कोटि नमन । मातृ भूमि की रक्षा के लिए अपना जीवन अर्पण करने वाले अदम्य साहस और स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा प्रताप जी थे।तो वही शैलेंद्र सिंह तोमर (एडवोकेट) विधानसभा संयोजक विधि- विभाग (भाजपा) ने महाराणा प्रताप की जयंती को घर पर सोशल डिस्टेंस बनाते हुए मनाई साथ ही याद करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप भारत माता के वीर सपूत, पराक्रमी वीर महान योद्धा,थे उनका साहस, बलिदान, नेतृत्व, मातृभूमि के प्रति प्रेम और सिद्धांतों के प्रति दृढ़ता भारत की स्मृति में सदा के लिए अंकित है।