संवाददाता- अभिषेक वर्मा
बदायूँ : जिले के दातागंज भारतीय जनता पार्टी विधानसभा 117 कैम्प कार्यालय में दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया के जन्मदिन पर केक काट कर खिला कर मनाया । इस दौरान भाजपाके नगर व क्षेत्र के कार्यकताओं ने दातागंज विधायक के जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए हर्षोल्लास के साथ विधानसभा क्षेत्र में जगह जगह मनाया । दातागंज कैंप कार्यालय कार्यक्रम में विजय कुमार सिंह पालू भैया ,देवेश तोमर,धर्मेन्द्र गुप्ता,शैलेन्द्र सिंह तोमर,सुरेश माथुर,सुबोध गुप्ता,अकरम अंसारी,शाका भाई,पप्पू गुर्जर,मनी गुप्ता,मोहित गुप्ता मोनू,दिनेश कठेरिया,अशोक वाल्मीकि,रिशू चौहान,मोन्टी गुप्ता,नितिन गुप्ता , आकाश रंजन आदि लोग उपस्थित रहे।