BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ

दो दिन पूर्व उसैत थाना क्षेत्र के ग्राम सथरा में दो दबंग सत्ताधारी गुटों में चली गोली मामले में घायल अवनीश सिंह सेक्टर प्रभारी भाजपा को गोली लगी थी, जिसे बदायूँ जिलाअस्पताल से बरेली रेफर किया गया था जहां इलाज चल रहा है, घायल की पत्नी ने आज थाना पहुँच कर पति को गोली लगने की घटना की तहरीर दी, जिसपर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है, तहरीर में भाजपा सांसद धर्मेंद्र कष्यप के प्रतिनिधि रवेन्द्र दीक्षित ब उनके पुत्र सार्थक एवं ड्राइवर बिक्की पर आरोप लगाया है,

घायल की पत्नी ने तहरीर में बताया कि उनके पति अपने एक साथी को बचाने दीक्षित के घर गए थे, जहां साथी वीरभान गुप्ता को दीक्षित परिवार ने मारापीटा और बंधक बनाकर रोक रखा था, जानकारी के अनुसार अवनीश ब उनके साथी वीरभान गत दिनों बहार से बाइक पर आरहे जिस दौरान दीक्षित के ट्यूबबेल का प्लास्टिक का पाइप फट गया था, दीक्षित परिवार उस पाइप के नुकसान की भरपाई का तगादा कर रहे थे जिस कारण विवाद हुआ था,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *