BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ

संवाददाता – अभिषेक वर्मा दातागंज बदायूँ


दातागंज भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के बैनर तले आज दोपहर में बृज किशोर सिंह यादव प्रदेश अध्यक्ष भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के 4 सदस्य टीम ने दातागंज उपजिलाधिकारी कुँवर बहादुर सिंह को एक ज्ञापन माननीय प्रधानमंत्री को संबोधित सौंपा है जिसमें संपूर्ण देश के किसानों को कर्जा मुक्त करने की मांग की है उक्त ज्ञापन में कोरोना वायरस महामारी के कारण उद्योग धंधे चौपट व्यापार बंद चल रहे हैं ऐसे में इस देश का अन्नदाता किसान अपने परिश्रम से इस देश के 135 करोड़ देशवासियों को श्रम द्वारा उत्पादन आज फल सब्जी डालें तिलहन दूध का उत्पादन कर भारी आर्थिक नुकसान के बावजूद सभी का पेट भरने का कार्य कर रहा है परंतु किसानों की हालत दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है जो पिछले 6 वर्ष से तमाम प्राकृतिक आपदाएं बाढ़ ओलावृष्टि तूफान से हर साल लाखों करोड़ों का नुकसान होता है किसानों द्वारा शासन के लिए घोषित गेहूं का समर्थन मूल्य नहीं मिल पा रहा है ऐसे में किसान बेहद परेशान अपने को असहाय महसूस कर रहा है सरकार द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ के पैकेज में भी किसानों को कोई राहत नहीं दी गई है संगठन के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार से अपील की है कि देश के समस्त किसानों को कर्जा मुक्त करने की सरकार द्वारा राहत दी जाए जिससे किसानों खुशहाली में आ सके उक्त ज्ञापन देते समय किशनपाल सिंह मौर्य प्रमोद कुमार सिंह , सियाराम कश्यप कल्लूराम सक्सेना प्रमुख संगठन से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *