BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ

भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर सांसद डॉ० संघमित्रा मौर्य ने आयुष्मान योजना के लाभार्थियों से चाय पर चर्चा एवं संवाद किया।
इस अवसर पर डॉ० संघमित्रा मौर्य ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दिशा निर्देशन में आज यह संवाद कार्यक्रम हो रहा है। नरेंद्र मोदी और अमित शाह अपने क्षेत्रीय सांसद व जनप्रतिनिधियों के माध्यम से यह जानना चाहते हैं कि आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का लाभ ठीक प्रकार से मिल रहा है या नहीं और लाभार्थियों को आयुष्मान योजना का लाभ लेने में किन- किन दिक्कत और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लाभार्थियों की परेशानी और दिक्कत को बड़ी शालीनता और गंभीरता से सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि जो भी दिक्कत और परेशानी योजना का लाभ लेने में आ रही हैं वह परेशानी अतिशीघ्र दूर कर दी जाएगी।


सांसद ने आयुष्मान योजना के टोल फ्री नंबर 14555 का भी महत्व समझाया।
सांसद ने कहा आयुष्मान योजना के लाभार्थी संपूर्ण भारत के किसी भी प्रदेश में इसका लाभ ले सकते हैं। संपूर्ण भारत के सभी प्रदेशों में आयुष्मान योजना लागू है। लाभार्थी यह न समझें कि उनका यह कार्ड जिले और प्रदेश में ही चलेगा, लाभार्थी बिल्कुल ही निश्चिंत हो जाए, योजना का लाभ भारत के किसी भी कोने में होंगे उन्हें वहाँ आयुष्मान योजना का लाभ निश्चित रूप से मिलेगा। मोदी सरकार आयुष्मान योजना का और विस्तार करना चाहती है अभी आयुष्मान योजना संपूर्ण भारत वर्ष में लागू है। मोदी सरकार की इच्छा है आयुष्मान योजना का लाभ अन्य देशों में भी मिलना शुरू होगा। मोदी सरकार का उद्देश्य है की जो भी केंद्र की योजनाएं जनता के लिए बनी है उनका आम जनता तक ठीक प्रकार से पहुंचाना और पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ दिलाना और गरीब मजदूर किसान के चेहरे पर खुशहाली लाना है इस दिशा में मोदी सरकार निरंतर काम कर रही है।


इस मौके पर सैकड़ो लाभार्थी उपस्थित रहे और 2 दर्जन से अधिक नए आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए।
इस अवसर पर जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव जिला मंत्री अंकित मौर्य कार्यालय मंत्री आशीष शाक्य तीर्थेन्द्र पटेल प्रभाशंकर वर्मा नत्थू लाल वर्मा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *