दातागंज ( बदायूं)।भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की आज दिन बुधवार 14 अप्रैल 130वीं जयंती के अवसर पर बदायूँ जिले के दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया ने बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उनको याद कर भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर को उनकी जयंती पर शत-शत नमन कर कहा भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए किया गया उनका संघर्ष हर पीढ़ी के लिए एक मिसाल बना रहेगा।’ दरअसल, उनकी कल्पना के समाज की रूपरेखा समता और बन्धुत्व की नींव पर आधारित थी। उन्होंने समाज में विद्यमान रूढ़िवादी मान्यताओं और विषमताओं को समूल नष्ट करने का स्वप्न देखा। वे सबसे वंचित तबको को समाज की अग्रिम पंक्ति पर सक्षम देखना चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने आजीवन प्रयत्न किया। भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर उन नियमों को खुली चुनौती देते थे, जिनके पीछे कमजोर वर्ग के अधिकारों का हनन हो रहा था। वे एक व्यवाहारिक एवं यथार्थवादी चिंतक थे। उन्होंने ऐसे समाज की रूपरेखा तैयार की जिसमें व्यक्ति एवं समूह को समाज में एक छोर से दूसरे छोर तक गमनागमन की पूरी छूट हो। समाज के सभी तबको को शिक्षा, आत्मविकास एवं रोजगार के समान अवसर उपलब्ध हो, लोगों को विचार अभिव्यक्ति करने की पूर्ण स्वतन्त्रता हो। समाज के कमजोर वर्ग को भी निर्भीक नेतृत्व मिले, ताकि समाज के सार्वभौमिक विकास में सबका साथ और सबका विकास संभव हो सके,

एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण में डॉ. भीमराव आंबेडकर का अहम् योगदान है। जिसके लिए आने वाली सदियां उनको बतौर आधुनिक भारत के शिल्पकार के रूप में याद रखेंगी। 14 अप्रैल सन् 1891, मध्यप्रदेश की महू छावनी में रामजी सकपाल के घर में जन्म लिया,जिनको भारत रत्न डॉ०भीमराव आंबेडकर नाम से जानते है भारत रत्न डॉ०भीमराव आंबेडकर के पिता रामजी सकपाल महार जाति से सम्बन्ध रखते थे और सेना में शिक्षक के रूप में तैनात थे। उनकी आर्थिक हालत बहुत अच्छी नहीं थी, लेकिन शिक्षा के प्रति उनका अटूट प्रेम था, इसलिए वे अपने बेटे को अच्छी शिक्षा देने के लिए मन में दृढ़ संकल्पित थे।

*संवाददाता – अभिषेक वर्मा*

*तहसील- दातागंज बदायूँ*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *