बदायूं : सिविल लाइंस स्थित शिव देवी सरस्वती शिशु मंदिर में बाल कल्याण समिति बदायूं के तत्वाधान में संकुल स्तरीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग के तीसरे दिन प्रशिक्षण मंडल के सदस्यों ने आचार्यों को विषय वस्तु को सरल तरीके से छात्रों के सामने रखने के उपाय समझाएं। शिक्षा की नवीन तकनीकी और क्रिया कलापों के नए-नए तरीके सिखाएं।
वर्ग का शुभारंभ विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के चित्र के समक्ष मुख्य वक्ता सर्वेश पाठक( विभाग कुटुंब प्रबोधन प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बदायूं) , मनीष सिंघल( मंत्री, बाल कल्याण समिति बदायूं)ने दीप प्रज्वलन कर तथा संकुल प्रमुख कालिका प्रसाद गंगवार, राम प्रकाश गुप्ता( लेखाकार बाकस), अवधेश सक्सेना ने पुष्पार्चन कर किया।
मुख्य वक्ता सर्वेश पाठक ने कहा, यह जीवन अपने लिए नहीं अपितु दूसरों के लिए है. जिस प्रकार मां गंगा परोपकार कर लोगों के कष्टों को दूर करती है उसी प्रकार विद्या भारती के विद्यालयों के आचार्य छात्रों में देश भक्ति, कर्मठता, निडरता, चरित्रवान और संस्कार वान बनाकर तेजस्वी भारत के निर्माण में लगे हुए हैं।
श्री पाठक ने कहा, भारतीय संस्कृति और संस्कारों को बचाने का कार्य कर रही है विद्या भारती।
प्रशिक्षक मंडल में कमलेश कुमार, विनय चौहान, श्री कृष्ण वर्मा, मुन्नालाल झा, नितिन कुमार, ललित मौर्य, मेघ सिंह, अंकुर शंख धार रहे।
अतिथि परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य जय प्रकाश द्विवेदी ने तथा संचालन लालाराम वर्मा ने किया।
इस मौके पर राजकुमार सिंह सेंगर, सुबोध मिश्रा, राजेश शर्मा, भोले नाथ पाठक, , राजीव सिंह , जयप्रकाश यादव, अमले उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *