BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
भारत माता शोभायात्रा एवं विशाल पथ संचलन आज मीरा चौकी स्थितश्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा 71 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर में विशाल पथ संचलन एवं भारत माता शोभायात्रा. निकाली जाएगी. प्रधानाचार्य कालिका प्रसादगंगवार ने बताया -पथ संचलन प्रातः 11:00 बजे मीरा चौकी विद्यालय प्रांगण से शुरू होकर नगर के पथिक चौक, काली सड़क, मडई चौक, शास्त्री चौक, सर्राफा बाजार, हुसैनी गली, आर्य समाज चौक, सुभाष चौक, रजी चौक, नई सराय पुलिस चौकी, सहवाजपुर, टिकट गंज, गोपाल टॉकीज, श्याम नगर, विजय नगर होते हुए विद्यालय प्रांगण में संपन्न होगा. उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी राजकुमार सिंह सेंगर ने दी।