BUDAUN SHIKHAR
बदायूं:
23 फरबरी को भारत बंद के आह्वान पर भीम आर्मी के बदायूं विधानसभा प्रभारी मोहम्मद कलीम खान को आज सुबह बदायूं कोतवाली पुलिस ने नजरबंद कर लिया
इसलिए नज़र बंद किया गया की भीम आर्मी प्रमुख ने भारत बंद का 23 फरबरी को आह्नान किया था
भीम आर्मी के विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद कलीम ने बताया कि कुछ राजनीतिक पार्टी पार्टी भीम आर्मी की सेना के विस्तार से भयभीत हैं क्योंकि भीम आर्मी इस सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ आवाज़ बुलंद किये हुए है वो चाहे एनआरसी हो या सीएए या फिर दलितों पर हो रहे अत्यचार हो या फिर मंहगाई लेकिन भाजपा के खिलाफ जो आवाज़ उठाता है उसे ये पार्टी जेल इसीलिए भिजवा देती है कि आवाज़ दब जाए उनका कहना है कि हम हर संघर्ष के लिए तैयार हैं। और करते रहेंगे