BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
भूसा दान आंदोलन प्रत्येक ग्राम पंचायत में भूसा बैंक बनाने हेतु शनिवार तक लगातार चलता रहेगा ।सभी गांव पंचायत के प्रधानों के नेतृत्व में आंदोलन चल रहा है। सभी गांव पंचायतों के प्रधानों से अपील की गई है कि वह अपने गांव में कम से कम 20 कुंटल भूसा दान से एकत्र करें। अगले सोमवार को उन सभी प्रधानों को सम्मानित किया जाएगा जो सबसे अधिक भूसा दान से एकत्र करेंगे।सभी खंड विकास अधिकारी और उपजिलाधिकारी भी अपने प्रधानों से गांव के लोगों से संपर्क बनाकर के इस अभियान को और तेज गति प्रदान करें ऐसी सभी से अपेक्षा की गई
भूसा महादान आंदोलन -दहगवां 103 कुंटल ,दातागंज 100 कुंतल, आशफपुर 15 कुंटल, उसावा 5 ,कुंटल म्याऊं 5 कुंतल, अंबियापुर 50 कुंटल ,इस्लामनगर 20 कुंतल ,सहसवान 15 कुंटल, सालारपुर 25 कुंतल ,वजीरगंज 9 कुंटल, बिसौली 15 कुंतल ,कुल 362 कुंटल आज भूसा आज उषा महादान में जनपद को प्राप्त हुआ।