बदायूं। मंडलायुक्त श्री रणवीर प्रसाद को उनके कमिश्नरी कार्यालय में बदायूँ के ज़िलाधिकारी श्री कुमार प्रशांत ने बदायूँ में विभिन्न आश्रय स्थलों पर गोमूत्र से तैयार गो क्लीनर भेंट किए। श्री कुमार प्रशांत ने आईजी पुलिस रेंज बरेली श्री राजेश कुमार पांडेय को भी यह गो क्लीनर भेंट किया। उन्होंने बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर के ज़िलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारियों को भी गो क्लीनर भेंट किया।
जनपद बदायूं में संचालित गोवंश आश्रय स्थल को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से ज़िलाधिकारी के निर्देश पर आश्रय स्थलों पर गो क्लीनर ” तैयार किया जा रहा है। गो क्लीनर गोमूत्र, नीम की पत्ती, पाइन ऑयल, इमएलसीफायर से तैयार किया जा रहा है। गोवंश आश्रय स्थल मलिकपुर विकासखंड उझानी ,गोवंश आश्रय स्थल बमनोसी एवं मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के अंतर्गत प्राप्त की गई चार गायों के लाभार्थी श्री राजेंद्र ग्राम ककोड़ा विकासखंड कादर चौक द्वारा तैयार किया जा रहा है यह गो क्लीनर दो ढक्कन एक बाल्टी पानी में मिलाकर पोछा लगाने के काम आता है। साथ ही पशु शेड पर स्प्रे भी किया जा सकता है जिससे फर्श एवं टाइल्स कीटाणु रहित हो जाते हैं। इससे पोछा लगाने के उपरांत फिनायल से पोछा लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। गो क्लीनर 1 लीटर तथा 5 लीटर की पैकिंग में उपलब्ध है।
बदायूं में पशु चिकित्सालय लालपुल सदर पर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार शोरूम खोला गया है जहां से यह गो क्लीनर विक्रय किया जा रहा है। भविष्य में अन्य स्थलों पर गोपीगंज विक्रय हेतु स्पॉट बनाए जाएंगे जहां से प्रचुर मात्रा में इसका विक्रय किया जा सकेगा ।गो क्लीनर की बिक्री होने से प्राप्त आय से जनपद में गोवंश आश्रय स्थल आत्मनिर्भर होने की तरफ कदम बढ़ाएं रहे हैं।